व्यापारियों के प्रदर्शन पर क्या बोले सुबोध उनियाल?
देहरादून: उत्तराखंड में बाजार खोलने को लेकर कई स्थानों से व्यापारियों के प्रदर्शन की खबरे आ रही हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने साफ कह दिया है कि सरकार को कर्फ्यू लगाने का कोई शौक नहीं है। उन्होंने कहा हम परिस्थितियों को परख रहे है उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। कहा की सरकार दबाव में नहीं आएगी लेकिन 8 जून के बाद थोड़ी राहत दी जा सकती है। इसको लेकर सरकार विचार करेगी।
Share this content: