WhatsApp ने परेश बी लाल को अपना ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया
नई दिल्ली : मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने परेश बी लाल (Paresh B Lal) को भारत में ग्रीवांस ऑफिसर (Grievance Officer) नियुक्त किया है. वॉट्सएप की वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक भारत में वॉट्सएप उपयोग करने वाले यूजर्स प्रवेश बी लाल से संपर्क कर सकते हैं. परेश बी लाल का पता तेलंगाना का बताया गया है.
परेश बी लाल से वॉट्सएप यूजर्स बंजारा हिल्स, हैदराबाद में संपर्क कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वॉट्सएप ने परेश बी लाल की नियुक्ति केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद की है.
Share this content: