Site icon Memoirs Publishing

ख़ास पट्टी में नरभक्षी हुवा ढेर राहत

ख़ास पट्टी में नरभक्षी हुवा ढेर राहत

टिहरी की खासपट्टी छाम और दुरोगी गांव में बीते एक सप्ताह से आतंकी गुलदार आखिरकार गांव की हिम्मत और वन विभाग की चौकसी के चलते जंगलात विभाग की कारतूस से ढेर कर दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है। बहरहाल अभी गुलदार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह वही गुलदार है कि जिसने गांव के मवेशियों से लेकर इंसानों तक को निवाला बना दिया था,क्योंकि इस क्षेत्र के तलहटी में कई गुलदार होने की संभावनाएं हैं। डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि गुलदार के शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वंही गुलदार के ढेर होने के बाद ग्रामीण अब थोड़ा राहत की सांस ले रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में ग्रामीणों ने भी वन विभाग के साथ हिम्मत जुटाते हुए हर संभव मदद करने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि खासपट्टी क्षेत्र के छाम और दुरोगी गांव में गुलदार ने तांडव मचा रखा था। आज मंगलवार को ही गुलदार ने दुरोगी मदन लाल उर्फ मद्दा कोली की पत्नी गुन्द्री देवी (50) को मौत के घाट उतार दिया। जबकि इससे पूर्व वह छाम गांव के भगवती दास की पत्नी को आंगन से उठा ले गया और उसका आधा शरीर खेतो में छोड़ दिया। वंही दुरोगी की एक विवाहिता महिला पर वह पहले भी हमला कर चुका है। जिसका उपचार चल रहा है। छाम की घटना के बाद से वन विभाग की टीम क्षेत्र में तैनात थी। लगातार काबिंग करने बाद आज मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे गुलदार को ढेर कर दिया गया।

Share this content:

Exit mobile version