प्रत्येक परिवार को उत्तराखण्ड में 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा के अनुसार 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा
कोटद्वार।आम आदमी पार्टी द्वारा कोटद्वार में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ गोविन्द नगर स्थित एक वैडिंग प्वाईंट में प्रेस कान्फ्रेन्स की जिसमें प्रदेश प्रवक्ता द्वारा केजरीवाल जी के द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार प्रत्येक परिवार को उत्तराखण्ड में 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा के अनुसार 300 यूनिट फ्री बिजली देने के सम्बन्ध में कोटद्वार में इस घोषणा के अनुसार फ्री बिजली कार्ड को क्रियान्वयन के लिए व उक्त फ्री बिजली कार्ड घर-2 तक पहुॅचाने के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की गयी और उनके द्वारा बताये गया कि प्रत्येक परिवार को 7669007669 पर मिस काॅल करनी होगी और उस पर जो रजिस्ट्रेशन नम्बर मिस काॅल के बाद आयेगा उस नम्बर के आधार पर उस परिवार का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और उस मिस काॅल के बाद आये रजिस्टेशन को जारी इस रजिस्ट्रेशन कार्ड में कार्यकर्ता के द्वारा भरा जायेगा और साथ ही उस परिवार के सदस्य द्वारा एक फार्म भी भरा जायेगा और उस पर भी मिस काॅल के बाद आये रजिस्टेªशन नम्बर को अंकित किया जायेगा और इस फ्री बिजली योजना कार्ड को घर-2 तक पहुॅचाने हेतु व रजिस्ट्रेशन कराने हेतु 4 टीमें सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र जजेड़ी द्वारा गठित की जानी है यह प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने बताया जिसमें सह संगठन मंत्री सुबोध ममंगाई सभी टीमों का नेतृत्व करेंगे साथ ही स्वयं भी एक टीम का संचालन करेगें और एक टीम जीवन जलाल द्वारा संचालित की जायेगी और एक टीम नाॅमी चार्ल्स व एक टीम राहुल संचालित करेंगे प्रेस काॅन्फ्रेन्स में उक्त सभी बातें रखी गयी व बतायी गयी
Share this content: