चुनावों के लिए तैयार बीजेपी आई टी सेल , दिखने लगी सोशल मीडिया में धमक
ट्विटर पर किए गए 20,000 ट्वीट पर लगभग 60,000 की इंगेजमेंट रही
ग्राफिक्स, कार्टून और वन लाइनर के जरिए भाजपा उत्तराखंड ने सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया पर प्रचारित किया
हैशटैग #भाजपा_संग_उत्तराखंड पर मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायकगणों एवं सांसदगणों ने भी ट्वीट किया
ट्रेंड के जरिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार की विकास कार्यों की जमकर सराहना हुई
सोशल मीडिया पर #भाजपा_संग_उत्तराखंड का ट्रेंड करना भाजपा की मजबूती की आवाज बुलन्द कर रहा है
से-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा का सोशल मीडिया विंग खासा सक्रियता के साथ चुनावी समर में जुट गया है चुनावो को लेकर बीजेपी के उत्तराखंड सोशल मीडिया सेल ने अभी से मुद्दों पर काम करना शुरू कर दिया है साथ ही सरकार की उपलब्धियों से जुड़े पोस्टरों से फ़ेसबुक , ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बीजेपी उत्तराखंड की धमक साफ देखी जा सकती है साफ है जैसे जैसे डिजिटल मीडिया का जमाना आ रहा है वैसे वैसे बीजेपी भी अपनी तैयारियां वैसे ही करने में जुटी है
बुधवार को भी भाजपा उत्तराखंड की ट्विटर पर दिखी धमक
सोशल मीडिया पर दिन भर ट्रेंड करता रहा #भाजपा_संग_उत्तराखंड
#भाजपा_संग_उत्तराखंड पर 20,000 से ज्यादा ट्वीट हुए
सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड भाजपा ने 2.5 करोड़ लोगों तक अपनी बात पहुंचाई
Share this content: