Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, नई जिम्मेदारी दी गई

उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, नई जिम्मेदारी दी गई

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं. देर शाम जारी हुए आदेश के अनुसार देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को हटाया गया है. आर राजेश को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को पिटकुल, यूपीसीएल और उरेड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से कृषि एवं कृषक हटाकर अब वित्त जबकि आनंद वर्धन से उच्च शिक्षा वापस लेकर गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी दी है. प्रमुख सचिव आरके सुंधाशू से ग्रामीण नियंत्रण वापस ले लिया है, जबकि, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालयी शिक्षा हटाकर कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व सौंपा गया है.

उधर, सचिव नितेश झा से गृह व कारागार की जिम्मेदारी से मुक्त करके उन्हें पंचायती राज एवं निदेशक पंचायती राज का कार्य भार दिया गया है. वहीं, राधिका से ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा एवं स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की अहम जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें विद्यालयी शिक्षा व औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग सौंपें गए हैं. जबकि, सचिन कुर्वे से औद्योगिक विकास वापस ले लिया है और सौजन्या को ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की नई जिम्मेदारी दी गई है. इस अलावा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा गृह व कारागार की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं, एसए मुरुगेशन से कार्यक्रम प्रबंधक पीआईयू (रोड एवं ब्रिज), यूडीआरपी, कार्यक्रम प्रबंधक व सिंचाई वापस लेकर उन्हें अब खेल, युवा कल्याण व निदेशक खेल बनाया गया है.

वहीं, दीपेंद्र चौधरी से राज्य संपत्ति अधिकारी पद से मुक्त किया गया है. आदेश के मुताबिक, अब विनोद कुमार सुमन को सामान्य प्रशासन व प्रोटोकाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही रणवीर सिंह चौहान से एमडीडीए उपाध्यक्ष से हटाकर आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है. उधर, दून के डीएम आशीष श्रीवास्तव अब केवल सीईओ स्मार्ट सिटी का काम ही देखेंगे, जबकि, अभिषेक रूहेला से प्रबंध निदेशक परिवहन निगम हटाकर उन्हें वेटिंग में रखा गया है.

सचिव कार्मिक के द्वारा जारी आदेश में एचसी सेमवाल को पंचायतीराज से हटाकर सिंचाई और डॉ. पंकज कुमार पांडेय से सामान्य प्रशासन, प्रोटोकाल व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी छीनकर उन्हें अब राजस्व का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वहीं, सचिव विनोद रतूड़ी से उच्च शिक्षा वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत से खेल एवं युवा कल्याण लेकर उन्हें अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया है, जबकि भूपाल सिंह मनराल को कार्मिक एवं सतर्कता, प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम के साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले व आयुक्त खाद्य की अहम जिम्मेदारी दी गई है.

Share this content:

Exit mobile version