Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह के घर में हुई इन तमाम बातों से मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है माना जा रहा है आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने उपचुनाव को लेकर अर्जी दे सकते हैं लेकिन उस पर जो भी फैसला लिया जाएगा वह निर्वाचन आयोग द्वारा ही लिया जाएगा सा साफ है अगर उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए उपचुनाव कराने की हानि निर्वाचन आयोग देगा तो बंगाल में ममता बनर्जी के लिए भी उपचुनाव कराने की परमिशन आयोग को देनी होगी और यही पेंच फंस रहा है अगले एक-दो दिनों की संभावित गतिविधियों से तय हो जाएगा उत्तराखंड में अगले सात आठ महीने में क्या होने जा रहा है वही सियासी गलियारों में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत के जल्द दिल्ली पहुंचने और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनकी संभावित मुलाकात की खबरे भी उड़ रही है । हालांकि, संपर्क करने पर राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि वह रामनगर से लौट रहे हैं और हरिद्वार में हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बारे में बताया गया वो अभी रामनगर में ही है, लेकिन बताया गया कि वह रामनगर से ही निजी कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली चले जाएंगे।
सुबोध उनियाल (सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री) का कहना है कि राष्ट्रीय दलों की सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों का दिल्ली आना-जाना सामान्य बात है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर कोई अन्य अर्थ नहीं लेना चाहिए।

Share this content:

Exit mobile version