देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंचे गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत हुआ। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। उन्हें प्रीतम सिंह से कांग्रेस की कमान दी गई है। प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। एयरपोर्ट पर गणेश गोदियाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का भी जोरदार स्वागत हुआ। गणेश गोदियाल दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे हैं। अध्यक्ष बनने के बाद दो दिन पहले ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें पौधा भेंट किया था। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपने नये-नवेले प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से निकलने के बाद भानियावाला, डोईवाला, मियांवाला और बालावाला समेत कई स्थानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और दोनों नेताओं का स्वागत किया गया।
Share this content: