Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड सोशल मीडिया बूथ के स्तर तक काम करेगा देवेंद्र यादव

आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी  देवेंद्र यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष  रोहन गुप्ता  प्रभारी सोशल मीडिया  सरल पटेल द्वारा संचालित वॉर रूम का विधिवत उद्धाटन किया।
 देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड सोशल मीडिया बूथ के स्तर तक काम करेगा.

उन्होनें कहा सोशल मीडिया विभाग बूथ के स्तर तक काम करेगा, इसके अलावा चुनावी तैयारियों के लिए वॉर रूम सहित व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

 उन्होनें सभी को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया टीम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम साथ मिलकर काम करेंगे.बूथ कमेटियों के गठन के समय इस बात पर खासा ज़ोर दिया गया है कि हर बूथ पर कम से कम सोशल मीडिया समन्वयक ज़रूर नियुक्त किया जाए.
उन्होनें कहा कांग्रेस को सोशल मीडिया वॉर रूम में नए सिरे से तैयारी की गई है।
उत्तराखंड सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा नें कहा आज के समय में राजनीति में सोशल मीडिया विभाग की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है और इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने अबतक प्रदेश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले वक्त में भी इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर करता रहेगा
इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा जी, पंकज खरबंदा, हर्ष सोनकर, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version