Site icon Memoirs Publishing

डेरे में सो रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला, युवक घायल

डेरे में सो रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला, युवक घायल

मनोज नोडियाल
कोटद्वार। पौड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार सुबह गुलदार ने द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडी में नेपालियों के मजदूरों के डेरे में घुसकर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया।जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4:00 बजे गुलदार ग्राम कांडी के समीप लगे नेपाली श्रमिकों के टेंट में घुस गया और वहां सो रहे 32 वर्षिय वीर बहादुर पर हमला कर दिया।

गुलदार ने उसको टेंट से बाहर खींचने का प्रयास किया लेकिन अन्य श्रमिकों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद गुलदार टेंट से बाहर निकल जंगल की ओर भाग गया। ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में विभाग को सूचित कर दिया गया है।ग्राम कांडी से सटे ग्रामसभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी में 1 जुलाई की शाम गुलदार ने एक युवक को निवाला बना दिया था। घटना के बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगाया लेकिन गुलदार अभी तक पिंजरे में नहीं फंसा है। इधर ग्राम सभा किनसुर के प्रधान दीपचंद ने बताया कि घटना के बाद से लगातार क्षेत्र में गुलदार घूमता नजर आ रहा था। बताया कि उनकी ओर से इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन वन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजा एक बार फिर गुलदार ने हमला कर दिया।

Share this content:

Exit mobile version