Site icon Memoirs Publishing

सख्ती बरती तो नैनीताल में इस वीकेंड गिरा पर्यटकों का ग्राफ

सख्ती बरती तो नैनीताल में इस वीकेंड गिरा पर्यटकों का ग्राफ

नैनीताल । कोरोना काल में नियमों की सख्ती बरती गई तो नैनीताल में इस वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में अच्छी खासी कमी नजर आई। इस वीकेंड सिर्फ तीन हजार के सैलानी ही सरोवर नगरी पहुंचे। जबकि पिछले हफ्ते ये तादाद काफी ज्यादा थी। पिछले रविवार को एक ही दिन में करीब दस हजार से ज्यादा पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे। बीते सप्ताह शहर का पर्यटन सीजन पीक पर रहा था। शहर में जाम और संक्रमण की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और शहर के एंट्री प्वाइंटों पर ही वाहन खड़े कर पर्यटकों को शटल सेवा से शहर के भीतर भेजा गया। इस सप्ताह भी प्रशासन और पुलिस भारी संख्या में सैलानी उमडऩे की संभावना जता रहे थे, मगर शुक्रवार से ही पर्यटकों की आमद बहुत कम रही।

बीते सप्ताह से बॉर्डर क्षेत्रों से बिना जांच पहुंच रहे पर्यटकों को लौटाने और रूसी व नारायण नगर से पर्यटक वाहनों को शहर में एंट्री नहीं देने से इस वीकेंड बहुत ही कम संख्या मे सैलानी नैनीताल पहुंचे।  रविवार को भी शहर काफी कम संख्या में सैलानी शहर पहुंचे, जिस कारण एंट्री प्वाइंट पर सन्नाटा छाया रहा। शहर के अंदर भी जाम जैसी समस्या देखने को नहीं मिली। शहर पहुंचे सैलानियों की स्नोव्यू, चिडिय़ाघर, केवगार्डन, वाटरफाल, व हिमालय दर्शन में पूरे दिन आवाजाही बनी रही। मालरोड पर भी सैलानी नजर आए। मौसम खराब होने के कारण नौकाविहार करनेवाले सैलानी बहुत कम संख्या में नजर आए। इस बीच घुड़सवारी का लुत्फ उठाने वाले सैलानी बारात्थर व टिफिनटाप पहुंचे हुए थे।

 

Share this content:

Exit mobile version