Site icon Memoirs Publishing

442 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण काबीना मंत्री गणेश जोशी बोले विकास रुकेगा नही

442 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण काबीना मंत्री गणेश जोशी बोले विकास रुकेगा नही

देहरादून 09 जुलाई : शुक्रवार को मसूरी विधायक और प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई, खादी मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के मालदेवता के निकट सरखेत गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना की 349 लाख लागत से स्वीकृत मालदेवता शेरकी सिल्ला मोटर मार्ग के किलोमीटर 1 से 16 तक क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य का लोकार्पण किया।
इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत घंतु का सेरा पेयजल योजना (लागत 38.10 लाख) का शिलान्यास एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सरखेत भैंसवाड़गांव पेयजल योजना (लागत 37.19 लाख) का शिलान्यास किया।
मंत्री ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मालदेवता में पीपीसीएल कार्यालय से सरखेत गांव तक सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, हम लगातार क्षेत्र के विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित करते हैं, परन्तु फिर भी विकास की आवश्यकता बनी रहती है। मेरा प्रयास रहता है कि नागरीय क्षेत्रों के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी आवश्यक सुविधाएँ विकसित हों, इसी क्रम में आज दो पेयजल योजनाओं तथा एक सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया है।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, घनश्याम नेगी, राजपाल मेलवाल, संजय राणा, ग्राम प्रधान नीलम कोटवाल, जयकृष्ण मंमगाई, रोशन लाल, विजय नौटियाल, नरेन्द्र मेलवान, रामचन्द्र नौटियाल, संजय राणा, रामचन्द्र नौटियाल, अमरदेव भट्ट, मुकेश नेगी, अजय काला, अरविन्द तोपवाल, जलनिगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद, लोनिवि ने एई पीबी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version