Site icon Memoirs Publishing

भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे बाधित

रुद्रप्रयाग।ं रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण देर रात से बंद है। गंगतल के पास रुक-रुककर भूस्खलन हो रहा है। जिसके कारण मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंचे विभाग कर्मचारी भी जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने में जुटे हैं। बीते दिन ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग भी बाधित था। जिसे यातायत के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज से 25 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में आने वाले दिन और भी कठिन हो सकते हैं।
आपको बता दें कि, पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे और बोल्डर के कारण गंगतल में पास मार्ग बाधित हो गया है। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

Share this content:

Exit mobile version