देहरादून। भाजपा के विधान मंडल की बैठक शनिवार को होगी। भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक शनिवार को पार्टी मुख्यालय में 4 बजे होगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ये जानकारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में 4 बजे ये बैठक होगी। सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए पार्टी की ओर से दूरभाष पर सूचना दी गई है। नरेंद्र तोमर शनिवार सुबह पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून पहुंच रहे हैं। शनिवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सतपाल महाराज की मुख्यमत्री के पद के लिए पैरवी की है। नरेंद्र तोमर कल सुबह पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून पहुंच रहे हैं। शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
Share this content: