ओमप्रकाश को अध्यक्ष राजस्व परिषद के साथ साथ मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली का भी जिम्मा!
पुलिस आलाकमान की बागडोर भी बदले जाने की सम्भावना प्रबल!
देहरादून। आज हटेंगे और हट सकते हैं पर विराम लगात हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहला काम मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाने का किया। आज ही केन्द्र से वापस बुलाये गये आईएएस डा.एस एस संन्धू को मुख्य सचिव बनाये जाने का आदेश कराकर युवा मुख्यमंत्री ने जनता व शासन एवं प्रशासन को अच्छा संकेत दे दिया है। उक्त आशय का आदेश देखिए…
Share this content: