Site icon Memoirs Publishing

भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता से विभिन्न राजनीतिक दलों में बेचैनी

पहाड़ की बेटी की बेबाक वाणी से स्वार्थी राजनीतिक लोगों की नींद हराम

भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता से विभिन्न राजनीतिक दलों में बेचैनी

जरुरतमंद लोगों की मदद का सुनहरा अध्याय जारी

देहरादून । प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं समाज सेविका भावना पांडे ने उत्तराखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जरुरतमंदों गरीबों व असहाय लोगों की पिछले लॉक डाउन काल से अब तक जिस समर्पण भावना के साथ मदद की है, वह एक सुनहरा अध्याय रहा है

निष्काम कर्मयोगी की भांति उन्होंने पहाड़ वासियों के दुख एवं दर्द को समझा तथा उत्तराखंड के सीमांत जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों एवं देहरादून सहित राज्य के तमाम भागों में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री भिजवाई उनका यह अभियान आज भी जारी है

उनके अभियान से प्रसन्न आम जनमानस का कहना है, कि भावना दीदी के उपकार को वह कभी नहीं भुला पाएंगे क्योंकि जिस प्रकार संकटकाल में उन्होंने पहाड़ वासियों की सुध ली गरीब, असहाय ,लोगों की मदद करके उन तक राहत सामग्री भिजवाई विभिन्न स्थानों पर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया वह परोपकार का महान् उदाहरण है।उससे उनकी लोकप्रियता में भी बेहद बृद्धि हुई है। अब लोग उन्हें भावना पांडे की जगह भावना दीदी व पहाड़ की बेटी के नाम से संबोधित करने लगे हैं उनकी बढ़ती लोकप्रियता व बेबाक टिप्पणी से स्वार्थी राजनीतिज्ञों की नींद हराम होने लग गई है

इधर भावना पांडे का कहना है उनका अभियान निरन्तर जारी रहेगा उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य अपनी जन्म भूमि उत्तराखंड क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है और राज्य के विकास के लिए यहां के पवित्र वातावरण को सुनहरा स्वरुप प्रदान करने के लिए वह निरंतर संघर्ष करते रहेंगी

Share this content:

Exit mobile version