विधवा महिला ने भूमाफियाओं से बचाने की पुलिस से लगाई गुहा
मनोज नौडियाल
कोटद्वार पुलिस भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराती हैं
भूमाफियाओं को पुलिस का नरम रवैया खूब फल रहा।
कोटद्वार। कोटद्वार में लगातार भू माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन किसी न किसी भू माफिया के खिलाफ भूमाफियाओं से पीड़ित लोगों द्वारा कोटद्वार थाने में शिकायत दर्ज की जा रही है। कुछ दिन पूर्व एक भूमाफिया के खिलाफ पुलिस को नैनीताल हाईकोर्ट से नाराजगी झेलनी पड़ी और उसे उस भूमाफिया को बचाने के एवज में जांच अधिकारी को भी बदलना पड़ा। उसके वावजूद भी कोटद्वार पुलिस की कानों में जूं तक नहीं रेंगी,और कोटद्वार पुलिस को हाईकोर्ट की नाराजगी का कोई खास असर पडा। क्योंकि पुलिस द्वारा इन भू माफियाओं के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है,यहा तक कि पुलिस तहरीर लेने से भी बच रही है। ऐसी एक घटना को लेकर एक विधवा महिला मंगलवार को कोटद्वार कोतवाली पहुंची जहां उसने कोटद्वार के ताकतवर भू माफियाओं के खिलाफ तहरीर देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। विधवा महिला द्वारा बताया गया कि भू माफियाओं द्वारा जबरन उनके जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जबकि न्यायालय द्वारा उन्हें उस भूमि का मालिकाना अधिकार दिया गया है लेकिन भू माफियाओं द्वारा जबरन उनकी भूमि पर ईट पत्थर रेता बजरी डालकर भूमि कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही परिवार के लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है जिस कारण महिला आज अपने पूरे परिवार सहित कोटद्वार कोतवाली पहुंचकर कोतवाल से लिखित शिकायत करने पहुंची। महिला द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद कई दलालों द्वारा विधवा महिला और उसके परिजनों को समझौता करने के लिए दबाव बनाने का काम शुरू हो गया है।
Share this content: