देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात बिंदाल चौकी में जाकर औचक निरीक्षण किया। सीएम को देखते हुए पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई. निरीक्षण के दौरान सीएम ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और ड्यूटी के दौरान उनकी जागरूकता को जानने की कोशिश की।
बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धरातल पर जाकर निरीक्षण करने का सिलसिला जारी रखा है। सीएम ने देर रात बिंदाल चौकी में जाकर औचक निरीक्षण किया। दरअसल मुख्यमंत्री देर रात अपने आवास से औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान वह बिंदाल पुलिस चौकी में गए। सीएम को चौकी में देख सभी पुलिसकर्मी हैरान हो गए। सीएम ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात की और ड्यूटी के दौरान उनकी जागरूकता को जानने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भी सीएम ने पुलिसकर्मियों से बात की और रात के समय आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी जाना। बिंदाल चौकी यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास के पास स्थित है। इस चौकी में पूर्व में कई विवादित मामले आते रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने चौकी में पहुंचकर स्थितियों को जाना और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की भी जानकारी ली।
Share this content: