मुझसे जूनियर लोग मंत्री बने बैठे हैं, मैं नहीं बन पाया : भाजपा विधायक
रुद्रपुर : सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा विधायक हूं, तीन विषयों में एमए किया है, आज तक लगातार दस चुनाव लड़ा हूं और कोई चुनाव नहीं हारा, बावजूद इसके आज तक मंत्री भी नहीं बन पाया, जबकि मुझसे जूनियर लोग सरकार में मंत्री बने बैठे हैं। इसका कोई और कारण नहीं बल्कि जो मैंने आज तक तांडव किया है यह उसी का नतीजा है। यही कारण है कि आज मुझे किनारे कर दिया गया है।… यह दर्द है भाजपा से रुद्रपुर के वरिष्ठ विधायक राजकुमार ठुकराल का। दरअसल उनका एक विडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह उक्त बातें कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। जिसके बाद पार्टी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
डीएम के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे जिला पंचायत सदस्य
रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर से विवादों में है। इंटरनेट मीडिया पर उनका एक विडिया तेजी से वायरल हो रहा है। दो अगस्त को रुद्रपुर में जिला पंयायत बोर्ड की बैठक में आयोजित थी। बैठक में जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के न पहुंचने के कारण जिला पंयायत सदस्य जिलाधिकारी के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में धरने बैठ गए। उनकी मांग थी कि जिलाधिकारी खुद ज्ञापन लेने धरना स्थल पर आएं। जबकि डीएम का कहना था कि जिसकी समस्या है वह खुद उनके पास अपनी शिकायत लेकर कार्यालय में आ सकते हैं।
Share this content: