प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ में कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश में धार्मिक पर्यटन को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘आज मुझे समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी और जीर्णोद्धार के बाद नए स्वरूप में जूना सोमनाथ मंदिर के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. साथ ही आज पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास भी हुआ है’.
पीएम ने शुक्रवार को सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए कहा, ‘हमें धार्मिक पर्यटन को मजबूत करने की जरूरत है. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलता है. इससे वो हमारे अतीत के बारे में भी जानेंगे.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘सोमनाथ मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहां की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई. लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ’.
Share this content: