Site icon Memoirs Publishing

सल्ट विधायक ने समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन लिया

देहरादून। विधानसभा सत्र के पंचम दिन मेरे द्वारा सदन में सल्ट में चाय बागान खोलने पर्वतीय क्षेत्रो की बंजर कृषि भूमी को कृषि योग्य बनाने श्पर्वतीय क्षेत्रो की कृषि उपज को बढानेश् श्सल्ट में लाल मिर्च (लखोरी मिर्च) के उत्पादकों के लिये स्थानीय बाजार व प्रोत्सहन राशि प्रदान करनेश् श्ग्रामीण क्षेत्रों में आवासविहीन लोंगो को आवास उपलब्ध करनेश् श्प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाश् के तहत बन रहे मार्गों के निर्माण कार्य की अध्यतन स्थिति की जानकारी सम्बन्धी अनेक तारांकित प्रश्न व अतारांकित प्रश्न सदन के पटल पर आये जिसमें विभागीय मंत्रीयो जी ने सदन में लिखित जवाब के साथ समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन लिया!!

Share this content:

Exit mobile version