देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद सोमवार 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। देहरादून जिले में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी और 11 केंद्रीय विद्यालयों में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ निजी स्कूल अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। स्कूल आने वाले छात्रों को अभिभावक का सहमति पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर आना होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने कहा कि स्कूल खुलने से पहले हर कक्षा के साथ पूरे परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाना है। स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। छात्रों के बीच आवश्यक शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखना होगा। उधर, केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि सभी स्कूलों को अपने स्तर से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि स्कूल वही छात्र आ सकेंगे जिनके पास अभिभावकों का सहमति पत्र हो।दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश बर्त्वाल ने बताया कि स्कूल छठी से आठवीं तक के लिए खुलने को तैयार है। द टोंसब्रिज, द एशियन स्कूल, समरवैली, सेंट ज्यूड्स, स्कालर्स होम्स, कर्नल ब्राउन, ओलंपस हाईस्कूल, एसजीआरआर समेत अन्य स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं सेंट जोजफ्स, कैंब्रियन हाल, कान्वेंट आफ जीजस एंड मेरी, जसवंत मार्डन स्कूल समेत अन्य स्कूल अभी छोटी कक्षाओं के लिए नहीं खुलेंगे।
Share this content: