कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुले स्कूल, मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई पढ़ाई
कोटद्वार । उत्तराखंड में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला जा रहा है । सोमवार से पठन पाठन के लिए के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं हालांकि, स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।छात्र छात्राओं से लेकर से लेकर अध्यापकों तक सभी मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं । आदेश के अनुसार स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है साथ ही स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही क्लास में विघार्थियों को प्रवेश दिया गया ।
दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान स्कूलों को खोले जाने के बारे में निर्णय लिया गया है। स्कूली शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि दो अगस्त से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।
Share this content: