गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर
शाहजहांपुर : दरअसल, थाना सदर बाजार के मोहल्ला खिरनी बाग में कल देर शाम दो पक्षों के विवाद में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान एक पक्ष दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर कारतूस के कई खोखे मिले हैं. बताया जा रहा कि एक युवक मेहुल के पेट मे गोली लगी है और दूसरे युवक कार्तिक के सिर पर तमंचे की बट से हमला किया गया है.
वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक मेहुल को बरेली रेफर किया गया है. घायल कार्तिक का कहना है कि फरवरी में जिन से विवाद हुआ था, उन्हीं लोगों ने गोली चलाई है जबकि समझौता हो चुका था. शाम वो जब घर जा रहा था, तभी हमलावरों ने हमला बोल दिया.
चर्चा इस बात की भी है ये विवाद छेड़छाड़ से जुड़ा है, लेकिन पुलिस इसे मोहल्ले के लड़कों का आपसी विवाद बता रही है. इस घटना पर सीओ सिटी प्रवीण यादव का कहना है कि देर शाम दो पक्षों की लड़ाई हो गई उसी के तहत गोलियां चली एक युवक के पेट में छर्रे लगे हैं और एक युवक को बरेली रेफर किया गया है.
Share this content: