चमोली में फिर खिसका पहाड़, जोशीमठ-बद्रीनाथ हाइवे के पास लैंडस्लाइड
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से खराब मौसम के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रहीं है. इसी बीच चमोली जिले में भी पहाड़ खिसकने का वीडियो सामने आया है. जोशीमठ-बद्रीनाथ हाइवे के पास थांग गांव को जोड़ने वाली सड़क के पास ये लैंडस्लाइड हुई है.
वहीं मंगलवार को टोटा घाटी के पास नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया था. ऋषिकेश से श्रीनगर जाने वाली हाईवे पर तेज आवाज के साथ पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था. इस दौरान वहां खड़े लोग बाल-बाल बच पाए थे. लैंडस्लाइड के चलते हाईवे बंद भी हो गया था. इसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया था.
शनिवार को हुए इस भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे का लगभग 200 मीटर हिस्सा भी खतरे की जद में आ गया है. गनीमत ये रही कि, पहाड़ी के नीचे बने घरों पर होटल का मलबा नहीं गिरा. इससे पहले बीते 25 जुलाई को भारी बारिश से तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की सुरंग के आगे से भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो गया था.
Share this content: