देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में युवा बेरोजगार हैं और महंगाई की मार हर वर्ग पर पड़ रही है। सोमवार को कांगेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखण्ड में साढ़े चार साल तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले लेकिन यहां के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। लोकतंत्र व बहुमत के इस अपमान का जनता आगामी चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी। कहा कि उत्तराखण्ड में भौगोलिक परिस्थिति अत्यधिक जटिल और भिन्न है। जहां अधिकांश पर्वतीय क्षेत्र है। इसी कारण उत्तराखण्डवासियों को अनेकों प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है। पवन खेड़ा ने कहा कि युवा प्रदेश उत्तराखण्ड के समक्ष इस समय महंगाई और बेरोजगारी दो मुख्य समस्याएं हैं। सरकार इन समस्याओ का समाधान नहीं कर पाई।
Share this content: