साईबर ठगी का शिकार हुयी महिला के खाते में लोटाई रू0 50,000/- (पचास हजार रूपये) की धनराशि
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, , जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 30.07.2021 को आवेदिका सुमन जगवाण पुत्री मंगल सिंह जगवाण नि0 सान्दर जनपद रुद्रप्रयाग हाल नि0 निकट कृषि भवन श्रीनगर रोड पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनाँक 30.07.2021 को उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रु० 50,000/- की धनराशि निकाल दी है। उपरोक्त सूचना पर साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि रु0 50,000/- की धनराशि जो कि Teen Patti Star गेमिंग प्लेटफार्म वॉलेट में जमा हुयी थी। उक्त धनराशि को Teen Patti Star गेमिंग प्लेटफार्म वॉलेट में होल्ड करवाया गया एवं Teen Patti Star गेमिंग प्लेटफार्म वॉलेट नोडल से उक्त धनराशि को आवेदिका उपरोक्त के खाते से कटी रु0 50,000/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका उक्त के खाते में वापस करवायी गयी है। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें साइबर सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। साईबर ठगी के शिकार हुये पीडितों द्वारा जनपद के साईबर सेल को धन्यवाद ज्ञापित कर सराहना की जा रही है।
निवेदनः-किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
ऑनलाईन Teen Patti Star गेम खेलने से बचें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल 155260 पर कॉल करें या नजदीकी थाना, साईबर सैल पौड़ी मो0न0- 8791844177, 8445154040 पर सूचना दें।
साईबर पुलिस टीमः- निरीक्षक श्री विजय सिंह (प्रभारी)उ0नि0 रफत अली कान्स. 03 ना0पु0 कैलाश शाह
कान्स. 284 स0पु0 अरविन्द राय आदि मौजूद रहे।
Share this content: