इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों समेत नहर में छलांग लगा दी। तो मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर थाना विकासनगर से पुलिस और जल पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. और स्थानीय लोगों की मदद से महिला और एक बच्ची को नहर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दो बच्चों का अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला का नाम रब्बानी बताया जा रहा है, जो कि ग्राम हसनपुर सहसपुर की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम शहजाद बताया जा रहा है।
Share this content: