Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ‘भगतदा’ पर बड़ा दांव खेल सकती है भाजपा

उत्तराखंड में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां कर रही हैं। अगले साल होने वाले चुनावों को देखते हुए सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में उठापटक शुरू हो गई है। वहीं बीजेपी के सूत्रों की मानें तो चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी के चुनाव अभियान की कमान संभाल सकते है । सोशल मीडिया में चल रही चर्चाओं के मुताबिक कोश्यारी को भाजपा नेतृत्व उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बागडोर सौंप सकता है। लेकिन वहीं इस मामले में पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं आपको बता दें की कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को चुनाव अभियान संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है तो वहीं सूत्रों के मुताबिक पार्टी के अंदर भी इस बात को स्वीकार किया जा रहा है, कि हरीश रावत को टक्कर देने के लिए भगत सिंह कोश्यारी को वापस सक्रिय राजनीति में आना चाहिए आपको बता दें की ​बीते बुधवार को उत्तराखंड में दो राजनैतिक घटनाक्रम घटे जिसके बाद से सत्ता के गलियारों में भगत सिंह कोश्यारी की चर्चाएं तेज हो गयी हैं.

 

Share this content:

Exit mobile version