उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर अल्मोड़ा जिले की है, जहां 22 साल के युवक ने खुदकुशी कर दी
कहते हैं जान है, तो जहान है, लेकिन कई बार जिंदगी ऐसी दुश्वारियों में घिर जाती है, जहां इंसान को जान देना ही हर समस्या का हल लगने लगता है। 22 साल के तरुण दुर्गापाल की जिंदगी में भी जरूर ऐसी ही कुछ दिक्कतें रही होंगी, जिसके चलते उसने जिंदगी का साथ छोड़ मौत को गले लगा लिया। तरुण होनहार था, एमएससी कर रहा था, लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि बीती रात उसने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना अल्मोड़ा की है, जहां एमएससी के छात्र का शव अपने घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। ग्राम प्रधान से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि 22 वर्षीय तरुण दुर्गापाल देवली गांव के घुराड़ी तोक के अपने घर में अकेले रहता था। उसके माता-पिता हल्द्वानी में रहते है।
Share this content: