Site icon Memoirs Publishing

गढ़वाल: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ सालाना गांव का सपूत, फरवरी में था रिटायरमेंट

फरवरी में रिटायर होने से पहले ही आ गई मृत्यु की खबर, आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल के सूबेदार राम सिंह, घर में मचा कोहराम

उत्तराखंड वीरों की भूमि है। इसी भूमि से कई वीर सपूत पैदा हुए हैं जो देश के लिए प्राण गंवाने से हिचकिचाते नहीं हैं। मातृभूमि की रक्षा के लिए यहां के वीर अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। कल ही उत्तराखंड से एक बुरी खबर सामने आई थी। 16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूबेदार राम सिंह आने वाली फरवरी को रिटायर हो रहे थे और 30 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने से पहले ही वे आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के सालाना गांव के रहने वाले सूबेदार राम सिंह के परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। आखिर किसी ने सपने में भी इस अनहोनी के बारे में नहीं सोचा था।

Share this content:

Exit mobile version