सस्ता गल्ला बना महंगा, APL कार्ड धारकों को मनमाने रेटों पर दिया जा रहा है राशन, सरकारी रेटों की धज्जियां उड़ा रहे हैं सस्ते गल्ले के डीलर, विभाग को खबर नहीं
उत्तराखंड में बुरा हाल है..यूं तो लूट खसोट कई विभागों में चरम सीमा पर है। अगर कभी किसी के भ्रष्टाचार की पोल खुलती भी है तो जांच के नाम पर सालों बीत जाते हैं। आज जो कहानी हम आपको दिखा रहे हैं वो है सरकारी सस्ते गल्ले की राशन से सम्बंधित है। बीते दिनों में हमारे पास खबर आई थी कि सतपुली क्षेत्र में APL राशन कार्ड पर डीलरों द्वारा कार्ड धारकों को जमकर लूटा जा रहा है। हमारी पड़ताल सबसे पहले सतपुली में हुई, तो पता चला कि यहाँ पर सस्ते गल्ले वालों के द्वारा APL कार्ड धारकों को 17 रुपये किलो चावल दिया जा रहा है। वहीं सतपुली से 15- 20 किलोमीटर के दायरे में कही पर 13 रुपये, कही पर 15 रुपये किलो चावल APL कार्ड पर दिया जा रहा है। सस्ते गल्ले की दुकानों की समय समय पर उपजिलाधिकारी व सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा जांच भी होती है, परन्तु रजिस्टर में डीलरों द्वारा 11 रुपये ही अंकित किया जाता है। जबकि जो दिया जाता है वो 15 ,17 ,13 रुपये है।
Share this content: