रुड़की। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए हरिद्वार जिले से बड़ी संख्या में किसानों ने मुजफ्फरनगर के लिए कूच किया है। इस आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन रोड गुट उत्तराखंड किसान मोर्चा समेत कई किसान संगठनों के पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों से जत्था के साथ रवाना हो गए हैं।
किसान संगठनों के इस कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर से देहात तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शाम को किसानों की वापसी के समय भी हाईवे और अन्य संपर्क मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर राजकीय इंटर कालेज के मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड से भी किसानों ने महापंचायत के लिए कूच किया। आलम ये है कि किसानों से मैदान पूरी तरह से भर गया है। महापंचायत की वजह से शहर में जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। किसान नेता केंद्र और वहां की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
Share this content: