पिथौरागढ़: गुलदार ने युवक पर किया हमला तो युवक ने गुलदार को उतारा मौत के घाट
खबर राज्य के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ से है। यहां के नैनी सैनी के रहने वाले एक युवक ने गुलदार को तब मौत के घाट उतार दिया जब गुलदार ने उस पर हमला किया। उसने अपनी आत्मरक्षा के लिए गुलदार को मार दिया।
नैनी सैनी निवासी नरेश सिंह सौन घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर बकरियों को चरा रहा था। इस दौरान गुलदार ने एक बकरी पर झपट्टा मारा। नरेश सिंह बकरी को बचाने गया तो गुलदार ने उस पर ही हमला कर दिया। आत्मरक्षा के लिए नरेंद्र सिंह गुलदार के साथ भिड़ गया। दोनों में गुत्थमगुत्था हुई। नरेश सिंह के हाथ में दराती थी और उसने दराती से गुलदार पर प्रहार किया। दराती के वार से गुलदार की मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीण भी घायल हो गया।
Share this content: