देहरादून। बीती रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीती रात थाना नेहरुकोलोनी को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि दीपनगर फ्लाई ओवर के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। उक्त सूचना पर चौकी इलचंेे पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने में पाया कि मृतक की उम्र 65/70 वर्ष करीब है, जिसके पास से खाने-पीने के सामान के साथ साथ दो फोन मिले, जिनके जरिए परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना बाबत जानकारी दी गयी। मृतक की तलाशी लेने पर पन्नी के अंदर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे मृतक का नाम इंदर सिंह निवासी चंद्रबनी संज्ञान में आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Share this content: