Site icon Memoirs Publishing

ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक गंगा में डूबे,रेस्क्यू जारी

देहरादून। नोएडा(उत्तर प्रदेश) की एक एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया। रविवार की सुबह करीब नौ बजे ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फैसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों को गंगा में तलाश रही है।
नोएडा की एक कंपनी के अधिकारियों का ग्रुप ऋषिकेश आया था। ग्रुप के 9 सदस्य राम झूला घाट पहुंचे।इस दौरान एक गंगा में बहने लगा। उसे बचाने उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया।मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के राम झूला में श्री दर्शन महाविद्यालय का घाट स्थित है। यहां नोएडा में एक एंड्राइड कंपनी के नौ अधिकारियों का ग्रुप घूमने के लिए आया था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे गंगा में दो लोग डूब गए। जिस पर आपदा प्रबंधन दल को तत्काल मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम को भी गंगा में इनकी तलाश के लिए लगाया गया है।पुलिस के मुताबिक नोएडा से जब यह लोग यहां पहुंचे तो सुबह यह सभी दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए। यहां इनमें शामिल कंपनी का सेंटर हेड राहुल (33 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रेमपाल सिंह पता पुलिस लाइन रोड, तैरी वाली रोड, बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) पानी में हाथ धोने के लिए उत्तरा। यहां पानी के भीतर तेज बहाव है, राहुल के खड़े होने पर पैर के नीचे रेत अचानक धंस गई और राहुल अपना संतुलन खो बैठा। वह गंगा में बहने लगा।

Share this content:

Exit mobile version