त्योहार पर परंपरागत रूप से बड़ी संख्या में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की जाती है। शासन के निर्देश पर गुरुवार से नगरपालिका की ओर से गेंदघर मैदान में दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जरूरी वस्तुओं की बिक्री भी होगी।
मेले की तैयारियों का बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ जायजा लिया। दीपावली पर आयोजित होने वाले मेले के दौरान सांस्कृतिक मंच बनाया जा रहा है। जहां लोक कलाकार आकर्षक कार्यक्रम मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोक गायन, कौशल एवं कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा विगत साढ़े चार वर्ष में राज्य सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति एवं उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण डेस्क भी लगाया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने बताया कि बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेन-देन के विषय पर जानकारी प्रदान करने की व्यवस्था रहेगी। मेले में ओडीओपी एवं एमएसएमई के स्टाल को भी लगाया जा रहा है। यहां पर झूले के साथ खाने-पीने का स्टाल भी लगाया जा रहा है।
Share this content: