Site icon Memoirs Publishing

नैनीताल जाने वाले ध्यान दें, अगले 3 दिन आम वाहनों के लिए भवाली-क्वारब रोड बंद

बारिश की वजह से इस बार कुमाऊं में तबाही मचाई। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है और लोग अलग थलग पड़े हैं। प्रशासन द्वारा की जगह राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है। भूस्खलन से कई मार्ग बंद पड़े हैं और उन्हें खोलने की कोशिशें जारी हैं। हल्द्वानी से जुड़ने वाले कई मार्गों को भले ही पुलिस ने यातायात के लिए खोला था लेकिन अभी भी बीच में बोल्डर गिर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बीच में बंद करना पड़ा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरी काम होने पर ही पहाड़ों के लिए यात्रा करें। वहीं नैनीताल पुलिस ने एक अपडेट दिया है

28/10/2021 से आगामी तीन दिवस तक भवाली क्वारब मार्ग आवश्यक सेवा को छोड़कर प्रातः 6ः00 से सांय 6ः00 बजे तक बंद रहेगा।

बड़े वाहन रानीखेत वाया रामनगर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।
हल्के वाहनों क्वारव वाया रामगढ़ वाया मुक्तेश्वर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।
हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।

Share this content:

Exit mobile version