आपको चेक पोस्ट पर जाकर नहीं बल्कि ऑनलाइन टैक्स (Uttarakhand RTO check post news) जमा कराना होगा। उत्तराखंड में अब आरटीओ के चेकपोस्ट पर वाहन नहीं रुकेंगे।
अगर आप दिल्ली समेत यूपी हिमाचल या हरियाणा से आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। कई बार चेक पोस्ट (Uttarakhand RTO check post news) पर इतना लंबा जाम लग जाता है कि आप परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उत्तराखंड में अब आरटीओ के चेकपोस्ट पर वाहन नहीं रुकेंगे। परिवहन सचिव ने चेकपोस्ट को समाप्त करने के आदेश कर दिए हैं। यह व्यवस्था एक दिसंबर से लागू होगी। अब आपको ऑनलाइन टैक्स जमा कराना होगा। आपको जानकारी होगी कि उत्तराखंड में मौजूदा समय में 10 चेकपोस्ट कुल्हाल, मंगलौर, आशारोड़ी, रुद्रपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा, चिड़ियापुर, इकबालपुर, तिमली, पुलभट्टा, मझोला, सितारगंज, कौड़िया, नादेही, जसपुर, दोराहा, बनबसा, त्यूनी, मेघालघाट सक्रिय हैं। इनमें से अधिकांश राज्य सीमाओं पर स्थित हैं। उत्तराखंड में चेकपोस्ट की यह व्यवस्था 2004 से चली आ रही है। आपको चेक पोस्ट पर जाकर नहीं बल्कि ऑनलाइन टैक्स जमा कराना होगा।
लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
इन चेकपोस्ट पर वाहनों का मैनुअल टैक्स जमा किया जाता है। कई बार चेकपोस्ट पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लेकिन अब आपको लाइन में नहीं लगना होगा बल्कि ऑनलाइन टैक्स जमा करा सकते हैं।
चेकपोस्ट समाप्त करने के आदेश
चेक पोस्ट पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने चेकपोस्ट समाप्त (Uttarakhand RTO check post news) करने के आदेश कर दिए हैं। अब वाहन स्वामियों को ऑनलाइन टैक्स जमा करना होगा।
Share this content: