मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने तीखा पलटवार किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध (Connection With Underworld) होने के सबूत दूंगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चार साल पुरानी तस्वीर आज ट्वीट की है. नवाब मालिक दिवाली का लवंगी पटाखा चला रहे हैं. उनके आरोप हास्यास्पद हैं. रिवर एंथम के लिए जो टीम आई थी, वो हायर्ड टीम थी और आज चार साल बाद उसपर संबंध जोड़ना चाहते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मालिक ने मेरे साथ उसकी तस्वीर नहीं ट्वीट की. जानबूझ कर मेरी पत्नी के साथ की तस्वीर ट्वीट की है. अगर तस्वीर से ड्रग रैकेट का खुलासा होता है तो उनके दामाद के घर गांजा मिलना क्या है?
Share this content: