देहरादून में रिस्पना पुल के पास नशा मुक्ति केंद्र में पिछले दिनों हुई ईशान शर्मा की मौत का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है….इस बार इस मुद्दे को राज्य आंदोलनकारी और जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने उठाया है….भावना पांडे ने इस मामले में जल्द से जल्द और निष्पक्ष जांच की मांग की है…उन्होंने ये भी कहा कि जब तक इस मामले की स्पष्ट जांच नहीं होती और दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो वो इस मामले को लेकर सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होंगी.
आपको बता दें कि परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा दर्ज कराया है,,,,मामले में सबसे गंभीर बात ये है कि ईशान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की कोई वजह सामने नहीं आई…लेकिन ईशान के परिजनों का कहना था कि उसको मारा गया है…
ईशान शर्मा की मौत का मामला नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी मौत भावना पांडे ने उठाया ईशान की मौत का मामला
ईशान को न्याय दिलाने के लिए आगे आई भावना जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष है भावना पांडे
मामले में निष्पक्ष जांच की मांग सड़कों पर आंदोलन की दी चेतावनी देहरादून
ईशान को न्याय दिलाने के लिए आगे आई भावना जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष है भावना पांडे
मामले में निष्पक्ष जांच की मांग सड़कों पर आंदोलन की दी चेतावनी देहरादून
Share this content: