Site icon Memoirs Publishing

भाजपा नेता गोपाल उप्रेती बतौर मुख्यातिथि कथा में की शिरकत

भिकियासैंण।विकास खण्ड अंतर्गत आदिशक्ति नौ दुर्गा कालिका धाम में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन भी कथा प्रेमियों की भीड़ रही।इस दौरान आयोजित भब्य आरती कार्यक्रम में गिनीज बुक आफ वर्ड रिकार्ड मे शामिल भाजपा वरिष्ठ नेता गोपालदत्त उप्रेती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।

ब्यास गद्दी से कथावाचक ज्योत्सना पांडे ने संगीतमयी कथा प्रवचन कर नवरात्र में माता के नौ रूपों का बखान कर व्रत व विधिविधान से पूजा अर्चना के बारे में बताया।उन्होंने इस दौरान कन्या पूजन व दान के माहत्मय को भी समझाया।इस मौके पर गोपालदत्त उप्रेती ने नवरात्र की शुभकामनायें लोगों को देते हुये कहा बासोट कालिका धाम में माता साक्षात विराजमान हैं।

उन्होने जनता के सहयोग से बने नौ दुर्गा मंदिर की प्रसंशा की है।कथा के समापन पर भब्य आरती का आयोजन हुआ।मॉ के मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया।यहां मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version