टी-20 के करो या मरो मैच में भारतीय टीम ने खुद अपनी हार की कहानी लिखी। हार का सबसे बड़ा कारण बना भारत के विकेट लगातार गिरते रहना। लेकिन कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान से वीवीएस लक्ष्मण तक यही कहते रहे कि जिस तरह की गेंदों पर भारत के बल्लेबाजों ने अपने विकेट खोए उनमें से एक भी गेंद नहीं थी जो विकेट ले सकती थी, असल में भारत ने खुद अी अपनी हार की कहानी लिखी दी। आइए यहां सबूत समेत देख लेते हैं-
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर खेलने आए रोहित शर्मा का पहली ही गेंद पर कैच छूटा। रोहित ने ट्रेंट बोल्ट की छाती की ऊंचाई की गेंद को पुल के अंदाज में मारा। डीप मिडऑन पर एडम मिल्ने ने उनका कैच छोड़ दिया।
जब रोहित ने गेंद को ऊपर मारा तो स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी रितिका अपनी उंगलियों को ऐसे मोड़ लीं जिससे कि लक उनके पति के साथ रहे। लेकिन जब उन्होंने देखा कि बॉल के नीचे फील्डर हैं तो उन्होंने निराश होकर चेहरा नीचे कर कर लिया। बगल में बैठीं अश्विन की पत्नी उनकी पीठ थपथपाने लगीं।
Share this content: