Site icon Memoirs Publishing

लक्सर और खानपुर विधायक की कथित बातचीत का ऑडियो वायरल

लक्सर के टायर फैक्ट्री प्रकरण के बारे में लक्सर विधायक से फोन पर हुई कथित बातचीत के ऑडियो को लेकर खानपुर विधायक चैंपियन एक बार फिर चर्चा में हैं। ऑडियो में कथित रूप से चैंपियन लक्सर विधायक पर आंदोलनरत श्रमिकों के मामले में गैरजरूरी हस्तक्षेप करने का आरोप लगाकर सख्त लहजे में नाराजगी जता रहे हैं।

लक्सर टायर फैक्ट्री के प्रबंधन और श्रमिकों के बीच चल रहे विवाद के दौरान सात अक्तूबर को लक्सर विधायक संजय गुप्ता श्रमिकों के बीच पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर विधायक के बीच फोन पर बात हुई थी। 8 अक्तूबर से इसका ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में विधायक चैंपियन कह रहे हैं कि फैक्ट्री प्रबंधन व श्रमिकों के बीच का विवाद उनकी विधानसभा क्षेत्र का मामला है। श्रमिकों के लिए दो माह से वे ही संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने मामला विधानसभा में भी उठाया था। ऐसे में लक्सर विधायक का मामले में हस्तक्षेप करने का कोई तुक नहीं हैं।

चैंपियन ऐसा करने पर सख्त लहजे में नाराजगी जताते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। साथ ही पूछ रहे हैं कि कौन से श्रमिक नेता के बुलाने पर लक्सर विधायक धरनास्थल पर गए हैं। हालांकि पूरे ऑडियो में लक्सर विधायक गुप्ता शांत लहजे में बहुत कम जवाब दे रहे हैं। इस बाबत विधायक चैंपियन का कहना है कि बड़ा भाई होने के नाते उन्होंने लक्सर विधायक से बात कर उन्हें मामले की जानकारी दी थी। साथ इसके निपटारे के लिए उन्होंने जो कदम उठाए थे, इसके बारे में लक्सर विधायक को बताया था। उधर, लक्सर विधायक गुप्ता का कहना है कि वे सुल्तानपुर में सीएम के कार्यक्रम में सहयोग मांगने श्रमिकों के पास गए थे। वहां बातचीत में उन्होंने खुद चैंपियन के सहयोग की सराहना की थी। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

Share this content:

Exit mobile version