Site icon Memoirs Publishing

अच्छी ख़बर :- पंचायत चुनाव के बाद नये विद्यालय भवनों में पढेंगे बच्चे

अच्छी ख़बर :- पंचायत चुनाव के बाद नये विद्यालय भवनों में पढेंगे बच्चे

अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न ब्लाकों में शिक्षा विभाग की ओर से छह विद्यालय भवनों का निर्माण किया गया। जिसमें रुकी हुई 1 करोड़ 46 हजार रुपये की धनराशि विभाग की ओर से अवमुक्त कर दी गई है।

जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाड़, ताकुला ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल भेटूली, भिकियासैंण के राइंका चौनलिया, सल्ट के राइंका मानिला, राइंका नैनवालपाली, राइंका क्वैराला आदि विद्यालय भवनों का कार्रदाई संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम की ओर से निर्माण किया गया है। इन भवनों का अभी विद्यालय को हैंडओवर किया जाना है। अब शेष बची 1 करोड़ से अधिक की रकम मिलने के बाद पंचायत चुनाव के बाद भवनों को विद्यालय को हैंडओवर किया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version