Site icon Memoirs Publishing

IND vs NZ कानपुर टेस्ट LIVE:अश्विन ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता, विल यंग 89 पर आउट; न्यूजीलैंड 182/1

कानपुर में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। तीसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 129/0 के आगे से की और अबतक 74 ओवर तक NZ 1 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना चुका है। न्यूजीलैंड फिलहाल भारत से 163 रन पीछे है। कप्तान केन 13 और टॉम लाथम 72 के स्कोर पर नाबाद है।

DRS पर मिला पहला विकेट
लंबे इंतजार के बाद आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहला सफलता दिलाई। अश्विन ने 67वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग (89) का विकेट लिया। यंग अश्विन की नीची गेंद पर भरत के पीछे जाकर खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए केएस भरत के दस्तानों में पहुंची। टीम इंडिया ने अपील की, लेकिन अंपायर ने कीवी ओपनर को आउट नहीं दिया। इसके बाद विकेटकीपर केएस भरत के कहने पर रिव्यू लिया गया और अश्विन भी विकेट के लिए पूरे आश्वस्त नजर आए। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद यंग के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए भरत के गलव्स में गई थी।

यंग-लाथम ने बनाया रिकॉर्ड
पहले विकेट के लिए विल यंग और टॉम लाथम ने 151 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी का भारतीय सरजमीं पर ये दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। साथ ही दिसंबर 2016 के बाद से भारत में किसी भी मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी की ये पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 103 रन जोड़े थे।

  • विल यंग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 5500 रन पूरे किए।
  • विल यंग (89) टेस्ट क्रिकेट में उनका ये सबसे बढ़िया स्कोर है।
  • विल का कैच पकड़ने वाले केएस भरत का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शिकार रहा।
  • टॉम लाथम का ये 21वां और भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक है।

न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी का भारत में सबसे बढ़िया प्रदर्शन…

  • 231 रन: एम रिचर्डसन-एल विंसेंट, मोहाली 2003/04
  • 151 रन: टॉम लाथम-विल यंग, कानपुर 2021
  • 131 रन: एम हॉर्न-जी स्टीड, अहमदाबाद 1999

साहा नहीं है फिट
तीसरे दिन बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की बजाय केएस भरत नजर आए। BCCI ने ट्वीट कर कहा- ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है और मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। केएस भरत उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।

तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें पहले सेशन से ही NZ पर हावी होने के साथ-साथ विकेट चटकाने पर भी रहेंगी। वहीं, न्यूजीलैंड चाहेगा कि पहले सत्र में वैसा ही खेल दिखाए जैसा टीम के ओपनर्स ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में दिखाया था।

इंग्लैंड की राह पर चला न्यूजीलैंड
साल 2012-13 में जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर आया था, तब ENG ने कोलकाता टेस्ट में भारत को पहली पारी में 350 रन के भीतर रोका था और फिर उसके सलामी बल्लेबाजों (एलिस्टर कुक-निक कॉम्पटन 165 रन) ने शतकीय साझेदारी की थी और टीम इंडिया इसके बाद मैच में वापसी नहीं कर सका था और मुकाबला 7 विकेट से हार गई थी। उस मैच में भी भारत ने टॉस जीता था।

इस मैच में भी भारत ने टॉस जीता और पहली पारी में 350 के अंदर ऑलआउट हो गई। वहीं, NZ के लिए टॉम लाथम और विल यंग 100+ रन जोड़ चुके हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड की टीम एकदम 2012 की तरह इंग्लैंड के जैसा ही खेल दिखा रही है।

दोनों टीमें:

IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जेमीसन, विलियम सोमरविले।

Share this content:

Exit mobile version