बीते 4 नवंबर को दीपक शर्मा के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से यूपी 112 के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया. इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दीपावाली वाले दिन एक ट्विटर अकाउंट से यूपी 112 कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज आया था. इसमें आरोपी ने पीएम और सीएम पर बम से हमला करने की बात लिखी है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है.
दरअसल, बीते 4 नवंबर को दीपक शर्मा के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से यूपी 112 के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया. इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके अलावा ट्वीट में कई अन्य आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद यूपी 112 ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आलाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच-पड़ताल में जुट गई हैं.
Share this content: