देश की प्रतिभाशाली बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. बात अगर देश की सेनाओं की करें तो कभी पुरूषों का एकक्षत्र अधिकार समझे जाने वाली देश की तीनों ही सेनाओं में आज लड़कियां भी लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. यहां के बेटे ही नहीं बेटियां भी देशसेवा की राह पर चलकर प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. नैनीताल की रहने वाली नैनिका रौतेला पहाड़ की ऐसी ही होनहार बिटिया हैं. नैनिका का चयन भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. अब वो भारतीय नौसेना का हिस्सा बन देश की सेवा करेंगी. बता दें कि इस पद के लिए उनका चयन बीते मई माह में हुआ था. जिसके बाद केरल स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में लगभग 22 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद वह सब लेफ्टिनेंट बन गई. नैनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के मार्गदर्शन और अनुशासन को दिया है.
Share this content: