टोक्यो: आज के समय में महंगाई की वजह से हर कोई परेशान है और अगर किराए पर घर लेना हो तो हर महीने अच्छे-खासे पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन क्या हो अगर सिर्फ 65 रुपये में आपको किराए पर एक लग्जरी फ्लैट (Luxury Flat) मिल जाए. स्वीडिश फर्नीचर कंपनी आइकिया (Ikea) जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में एक अपार्टमेंट को सिर्फ 99 युआन यानी करीब 0.87 डॉलर यानी करीब 65 रुपये प्रतिमाह के किराए पर दे रही है.
Share this content: