साहित्य, रंगमंच एवं ललित कलाओं से जुड़ी अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की जिला इकाई के तत्वावधान में केशव भवन में एक कला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री वेद प्रकाश, जिला प्रचारक अरविद कुमार, विभाग प्रचारक आलोक कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर जिला संयोजक का दायित्व संगीतकार एवं गीतकार कृष्ण प्रसाद कौशिक को दिया गया। बताया गया कि आगामी माह में जिला इकाई की कमेटी का गठन विभिन्न विधाओं के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि में शोभा जायसवाल, शिक्षाविद दिनेश दुबे, अधिवक्ता मनोज शाह, नृत्य गुरु प्रिया घोष, तंद्रा घोष, योगाचार्य पायल राय, शिव शंकर राठौड़, खुशबू शर्मा, संचिता पाल,निशा कुमारी, तनुश्री दास, नीलू प्रिया सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। जिला संयोजक कृष्ण प्रसाद कौशिक ने प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला प्रचारक को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि देश की विभिन्न कला शैलियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों के बीच आदान प्रदान, संस्कार निर्माण तथा संप्रेषण के निमित्त प्रयास करना है। लोक कलाओं में निहित सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना है।
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशिष्ट विद्वानों, कवियों, चित्रकारों, संगीतकारों, पत्रकारों के बीच परिचर्चा, परिसंवाद, जन्मशती मूल्यांकन का सम्मान आदि करना है। इस अवसर पर जिला संयोजक ने संस्कार भारती के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभिन्न कला केंद्रों, कलाकारों एवं गुरुओं से संपर्क कर कलाकारों के अंदर छिपी प्रतिभा को खोजना, प्रोत्साहित करना, प्रशिक्षित करना, मंच प्रदान करना एवं सम्मानित करना मुख्य उद्देश्य है।
Share this content: